वास्तु टिप्स
वास्तु में घर में प्रवेश द्वार का महत्व माना गया है क्योकि इसके माध्यम से न केवल दृष्टिकोण से आपको घर में सराकात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है बल्कि सुख और समृदधि भी मिलता है और आपका दिन सुनहरा होता है वास्तु के अनुसार घर के पायदान का सही रंग होना भी बेहद जरुरी है जो आपके जीवन पर असर डालता है।
पायदान का कैसा होना चाहिए रंग
बता दें प्रवेश द्वार की दिशा के अनुसार पायदान का रंग का चयन जरुरी है पूर्व दिशा के लिए सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान उपयुक्त है जबकि पश्चिम दिशा के लिए नीला सफेद और हरा रंग सही है उत्तर दिशा में हरा सफेद और पीला या फिर क्रीम रंग सही है और दक्षिण दिशा के लिए गुलाबी, मुंगालाल और सफेद के साथ ही हरा रंग सही है।
पायदान का आकार
पायदान के आकार की बात करे तो आपको घर के विभिन्नव पहलुओं पर प्रभाव डालता है इसलिए पायदान का आकार भी कई तरह के संकेत देता है आयताकार पायदान स्थिरता और सुरक्षा के संकेत के रुप में कार्य करता है जबकि गोलाकार पायदान प्रेम और आनंद को बढाता है अंडाकार औ आयताकार पायदान धन को आकर्षित करता है।
पायदान का कैसा हो कपड़ा
पायदान के कपड़े की बात करे तो ये भी काफी अहम माना जाता है रेशम कपास या फिर प्राकृतिक फाइबर से बने कपड़े का उपयोग करना चाहिए आप अक्रिलिक कपड़े के पायदान का उपयोग घर में ना करे ।