हिंदू धर्म
हिंदू धर्म में पूजा का महत्व है और आपको हर हिंदू परिवार में मंदिर जरूर मिलेगा घर में पूजा घर जरूर बनाया जाता है और नियमित रूप से पूजा भी की जाती है लेकिन आज हम आपको घर में पूजा घर से जुड़े कुछ वास्तु के बारे में बताइए उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए पूजा घर में भगवान की मूर्ति प्रतिमा से लेकर पूजा करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे क्योंकि कई बार आप कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होती घर में बनी पूजा घर के कुछ नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी होता है।
कोण पर बनाएं पूजाघर
वास्तु की माने तो पूजा घर उत्तर पूर्वी दिशा में बनाए जाना चाहिए इस दिशा को ईशान कोण भी कहते हैं माना जाता हैं इस दिशा में पूजा करना शुभ होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए पश्चिम दिशा की तरफ मुंह यह भी पूजा की जा सकती है घर की सीढ़ियों के करीब पूजा घर या पूजा स्थल बनाना शुभ नहीं माना जाता।
भगवान का आसान
पूजा घर में या घर के मंदिर में भगवान का आसन हमेशा ऊंचा होना चाहिए आप जहां बैठे हैं उसे ऊपर ही भगवान का आसन हो कम से कम 10 इंच ऊपर भगवान का आसन होना शुभ होता है भगवान की मूर्तियां प्रतिमा की स्थापना जमीन पर करना शुभ है।
भक्त बैठे इस तरह
पूजा करते समय भक्तों को हमेशा किसी चटाई या फिर कालीन बिछा कर ही बैठना चाहिए भक्त छोटे आसन पर बैठकर भी पूजा कर सकते हैं।
ना रखें ऐसे फूल
पूजा घर में कभी भी सड़े बासी और मुरझाए फूलों को ना रखें आप हमेशा ही खुले फूल को ही अपने घर में रखे अगर पूजा घर के फूल मुरझा गए है तो आप इन्हे तुरंत ही हटा दे।
सोने के कमरे में पूजाघर
जिस कमरे में आप सोते हैं उसमे कभी भी घर का मंदिर बनाने की सलाह नही दी जाती है अगर आपके सोने के कमरे में ही मंदिर है तो आप रात के वक्त उसे ढाक कर सोए।
कैसा हो पूजाघर का मंदिर
पूजा घर का मंदिर में धातु का खास महत्व होता है घर के मंदिर के लिए शीशम की लकड़ी और आम की लकड़ी या फिर सागवान की लकड़ी का इस्तेमाल अचार है इसके अलावा आप मंदिर के ऊपर गुंबद बना है तो काफी शुभ है।