वास्तु टिप्स
आपके घर में खाने पीने की ऐसी कई वस्तुएं है जिनका उपयोग हम हमारे जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए करते है इन चीजों के इस्तेमाल से ना सिर्फ जीवन में आ रही समस्या को आप दूर कर सकती है यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए आपको गेंगू के आटे के कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जो आपके जीवन मे धन लाभ देता है।
आर्थिक तंगी करता है दूर
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है तो आप गेंहू का आटा पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने. 100 ग्राम तुलसी और दो रेसे केसर के डाले इन सभी को आप मिक्स कर ले और शनिवार के दिन ही पिसवाएँ और इस आटे को उपयोग रोटी बनाने में करे इस भोजन को घर के सभी सदस्य ग्रहण करे ऐसा करने से बहुत ही जल्द आपको लाभ मिलेगा और आपकी समस्या दूर होगी।
ठहरने लगेगा पैसा
यदि आपके पास पैसा आ रहा है तो लेकिन ठहरता नहीं है गेंहू के आटे में थोड़ी सी हल्दी मिला ले अब इस आटे को गुरुवार के दिन किसी गाय को खिला दे इस उपाय से आपके पास धन ठहरने लगेगा और नकारात्मक ऊर्जा आप दूर कर सकते है और चीटियों को भी आटा खिला सकते है।
कर्ज से मुक्ति
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो आप भूत आटे की रोटी बनाकर उसमें सरसों का तेल लगाएं अब रोटी को शनिवार के दिनकाले कुत्ते को खिला दे इस उपाय से ना सिर्फ आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा बल्कि आपकी कई मनोकामना भी पूरी होगी।
दूर होंगी समस्या
यदि आप किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना कर रहे है तो आप हर शनिवार के दिन आटे या मिट्टी का घी का दीपक लेकर पीपल के पेड के नीचे जलाएं इस उपाय से आपकी धन संबंधी समस्या आप दूर कर सकते है।