वास्तु टिप्स
कोई चाहते है कि उसके जीवन में तरक्की बनी रहे और हमेशा उसकी तिजोरी भरी रहे अगर आप भी यही चाहते है और अगर आप चाहते है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे है तो आप कुछ उपाय कर सकते है जिसकी मदद से आपकी जीवन में बरकत होगी और आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते है हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बता रहे है जिसके चलते आपके घर में देवी लक्ष्मी का आगमान नहीं होता है।
महिलाओं की बेइज्जती
महिलाओं को मां लक्ष्मी का रुप कहा जाता है जिन घरों में महिलाओं की इज्जत नहीं होती है उनका अपमान किया जाता है वहां मा लक्ष्मी कभी नहीं आती है और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है ।
आलस्य और देर तक सोना
अगर आप आलसी है और आप देर तक सोते है तो भी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है आलसी लोगों के यहां मां लक्ष्मी कभी नहीं रुकती है जो लोग सूर्यादय के बाद तक सोते है मां लक्ष्मी नाराज रहती है।
गंदगी रहना
जो लोग घर में साफ सफाई नहीं रखते है कूड़ा कपड़ा रखते है या फिर फैलाते है तो आपके घर में देवी का वास नहीं होगा और घर में दरिद्रता आती है ऐसे में धन की देवी को आप अप्रसन्न करते है।
दीया न जलाना
जो लोग घर में सुबह शाम पूजा पाठ नहीं करते या दीया नहीं जलाते है माता लक्ष्मी ऐसे लोगों से क्रोधित हो जाती है और ज्यादा दिन तक नहीं रहती है साथ ही शुक्रवार के दिन उधार लेने और देने से भी बचना चाहिए।