वास्तु टिप्स
आप अपने घर में रखी चीजों के साथ कुछ ऐसी गलती कर देते है जिसके चलते आपका वास्तु बिगड़ जाता है आज हम आपको घर से जुड़े वास्तु के बारे में जानकारी दे रहे है वैसे तो हर घर में फ्रिज का उपोयग किया जाता है लेकिन फ्रिज से जुड़े कुछ नियम के बारे में आप जान लें।
क्या चीजें फ्रीज के ऊपर ना रखे
आप सभी फ्रीज का उपयोग करते है वास्तु की माने तो धन और सोना आदी कभी भी फ्रिज के ऊपर नहीं रखे कारोबार में नुकसान हो सकता है कई लोगों की आदत है कि वो फ्रिज के पर बच्चों के मेडल या फिर ट्रॉफी रख देते है आप ऐसा ना करें ये अशुभ होता है।
न रखे पौधे
कई बार लोग सजावट के चक्कर में फ्रिज के ऊफर पौधे लगा देते है आप ऐसी गलती ना करे वास्तु की माने तो बांस के पौधे को कभी भी फ्रिज के ऊपर ना रखे इससे आपको बांस के पौधे को रखने का कोई लाभ नहीं मिलता।
खत्म हो जाता है दवाइयों का असर
फ्रिज के ऊपर दवाइयों को रखने से उसका असर खत्म हो जाता है और विज्ञान भी इस बात को मानता है फ्रिजसे निकलने वाली गर्माहट का असर दवाइयों पर होता है।
किस दिशा में रखे फ्रिज
आपको हमेशा फ्रिज को दीवार से कम से कम एक फीट की दूरी पर रखना चाहिए और हमेशा फ्रिज को पश्चिम दिशा मे रखे साथ ही आप इसे दक्षिण पश्चिम दिशा में भी रख सकते है।