वास्तु शास्त्र
मानव जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है क्योंकि वास्तु शास्त्र में मानव जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज को लेकर कई नियम और उपाय बताए गए हैं। कई बार देखा जाता है कि घर में अच्छी खासी कमाई होने के बाद भी घर में पैसा नहीं रुक पाता है। आय और खर्चों के बीच संतुलन नहीं होने की वजह से व्यक्ति कंगाल होता रहता है। जिसकी वजह से उसे अपनी कमाई दिखती ही नहीं है और वह अपने भविष्य के बारे में कुछ सोच नहीं पाता है। वास्तु शास्त्र में इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं। वास्तु शास्त्रों में घर में तीन ऐसी जगह के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति की गरीबी का कारण बनती है। इस लेख के माध्यम आपको बताएंगे उन तीनों चीजों के बारे में जिनको लेकर ऐसा माना जाता है की इनमे गरीबी बस्ती है साथ ही इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -
* घर में रखी पानी की टंकी :
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हर कोई अपने घर में पानी की सप्लाई के लिए पानी की टंकी रख पाता है या फिर बनवाते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर यह टंकी दक्षिण पूर्व दिशा में होती है तो इससे आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि दक्षिण पूर्व अभिनेता स्थान माना जाता है और अग्नि के स्थान पर जब जल को रखा जाता है तो जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है जिसकी वजह से घर में झगड़ा, मुकदमा, मारपीट और वाद विवाद बढ़ने लगते हैं। जो इंसान कि आर्थिक प्रकृति को रोकने में बाधा उत्पन्न करते हैं।
* घर में बने टॉयलेट की दिशा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टॉयलेट उत्तर पूर्व दिशा में बना हो तो इसकी वजह से घर के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा होने से आर्थिक समस्याओं के साथ-साथ घर के लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि घर के उत्तर पूर्व दिशा में कभी भी टॉयलेट ना बनवाएं। अपने लिए नया मकान खरीदते समय इस चीज को पहले अच्छी तरह से देख लें।
* घर की उत्तर दिशा :
वैसे तो हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि घर का हर कोना साफ होना चाहिए साफ रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि अगर उत्तर दिशा में गंदगी रहती है या सामान बिखरा हुआ रहता है तो आपके घर में गरीबी आने लगती है क्योंकि उत्तर दिशा को भगवान कुबेर की दिशा माना जाता है इसलिए इस दिशा से आने वाली पूजा ही आपके जीवन की दशा तय करती है। उत्तर दिशा में कभी भी कूड़ा कचरा या गंदगी नहीं रखनी चाहिए।