You will be redirected to an external website

Vastu Tips: इन उपायों से दूर करें घर से नेगेटिव एनर्जी, ये टिप्स आएगी आपके काम

Vastu-Tips-इन-उपायों-से-दूर-करें-घर-से-नेगेटिव-एनर्जी-ये-टिप्स-आएगी-आपके-काम

वास्तु टिप्स

घरों में बुरी घटना के घटित होने पर अक्सर हमने लोगों को मुंह से सुना है कि शायद घर में नकारात्मक शक्ति है कई बार घर में नकारात्मक शक्ति आ जाती है ऐसे में आपको कई तरह की बीमारिया आ जाती है और घर में कलह होने लगती है अक्सर घर में होने वाली घटनाओं का संबंध नकारात्मक ऊर्जा के कारण भी हो जाता है और नेगेटिन एनर्जी के चलते कई तरह की समस्या आ जाती है  हम आपको घर से नकारात्मक शक्ति को दूर करने के बारे में जानकारी दे रहे है।


नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव


नकारात्मक ऊर्जा परिवार में वाद विवाद और झगड़े की वजह भी बनती है ये घर के लोगों को आलसी और उदास बना देती है  जिससे व्यक्ति के व्यवहार में कड़वाहट आने लगती है नकारात्मकता की वजह से तन और मन सकारात्मक भावनाएं पूरी तरह से खत्म हो जाती है जिससे लोग निराशा और थका हुआ महसूस करता है।


घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत

मारे आस-पास सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा भरी पड़ी है यदि घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा या शक्ति का साया होता है। घर के सामान का बार बार टूटना और इलेक्ट्रिक आइटम का बार बार खराब होना भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है।  परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के लिए ठीक न हो पाना  बिना वजह किसी बात पर अत्यधिक परेशान होना और डिप्रेशन की स्थित तक आ जाना।

कैसे दूर करें नकारात्मक ऊर्जा
दरवाजे की कुंडी और खिड़कियों को नींबू का रस डालकर पानी से साफ करें प्रतिदिन घर की साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाले पोंछे के पानी में सेंधा नमक डालकर पोछा लगा लें घर में नजर दोष है तो आप तीन लाल मिर्च लेर उसमे सरसों के कुछ दाने और नमक को सिर के ऊपर से एक घड़ी की सूई की दिशा में घुमाएं और उसे आग लगा दें।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-Chandigarh-के-पास-की-ये-5-जगहें-आज-ही-बनाएं-घूमने-का-प्लान
Read Next

Travel Tips: Chandigarh के पास की ये 5 जग...