वास्तु टिप्स
आपने अक्सर टॉयलेट की दिशा के वास्तु के बारे में जरुर पढ़ा होगा लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा की आपके घर में टॉयलेट किस तरह का होना चाहिए कैसी टॉयलेट सीट आपके घर में होनी चाहिए अगर नहीं तो हम आपको आज इसके बारे में वास्तु के जुड़ी आपके काम की बात बताने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है।
घर का टॉयलेट कभी भी उत्तर दिशा में ना हो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए साथ ही उत्र दिशा का सीधा संबंध भगवान कुबेर से होता है इसलिए आप इस दिशा को भूलकरभी नजरअदांज ना करें नहीं तो आपके घर में कंगाली आ सकती है।उत्तर दिशा में बना टॉयलेट आपके घर में कंगाली के साथ ही बीमारी का कारक भी बन सकता है क्योकि आपके घर मे बीमारी दस्तक दे सकती है और आपको कई तरह की तकलीफ उठानी पड़ सकती है
उत्तर दिशा में बना टॉयलेट आपके घर में नकारात्मक एनर्जी को भी ला सकता है इसलिए आपको कभी भी उत्तर दिशा में टॉयलेट नहीं बनाना चाहिए। अगर आपने उत्तर दिशा में टॉयलेट बनाया है तो आप इस बात का ध्यान रखे की उसे ठोक पीटकर उत्तर-पश्चिम दिशा में कर ले और कोशिश करे की इनकी दीवारें का रंग काला रखा जाए और टॉयलेट में प्लास्टिक का मग्गा रखा है तो उसकी जगह आप स्टीलका लोटा इस्तेमाल करें ।