वास्तु टिप्स
सनातन धर्म में देवी सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है और विवेक की देवी माना जाता है मां सरस्वती को वीणा की देवी भी कहते है और घर में देवी सरस्वती की प्रमिता या तस्वीर लगाते समय कुछ वास्तु के नियम का पालन करना चाहिए।
किस दिन मूर्ति स्थापित करना शुभ
वंसत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है इन दिन विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा करें और पूजा करने से इंसान संगीत, कला और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है ऐसे में इस दिन घर में मां सरस्वती की मूर्ति को स्थापित करना बेहद ही शुभ है।
किस दिशा में लगाएं मूर्ति
वास्तु की माने तो उत्तर दिशा को बेहद शुभ माना गया है और मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को उत्तर दिशा में लगाए इस दिशा में मूर्ति लगाने से इंसान को शिक्षा संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है और सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होते है।
किस मुद्रा में होनी चाहिए मूर्ति
मां सरस्वती की मूर्ति कमल के पुष्प पर बैठी हुई मुद्रा में होना चाहिए खड़ी हुइ मुद्र में माता की मूर्ति को स्थापित करना शुभ नहीं है और वास्तु की माने तो मूर्ति हमेशा ही सौम्य, सुंदर और आशीर्वाद वाली मुद्रा में होना चाहिए ।