वास्तु टिप्स
वास्तु की माने तो हमारे जीवन में महत्व होता है चीजों के रख रखाव को लेकर सही दिशा और स्थान का पता होना आपको जरुरी है मान्यता है कि अगर आप वास्तु के नियम का पालन करे तो सही ढंग से पालन करते है तो आपको कभी पैसों की कमी नहीं होता साथ ही आपके सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है क्या आप जानते है कि की चाबी को कहा रखना चाहिए। अगर आप सही जगह चाबी रखे तो आपको इसका भी फायदा मिलता है आपको कई तरह से समस्या का समाधान होता है आइए जानते चाबी से जुड़ा वास्तु क्या करता है।
ये दिशा शुभ
वास्तु की माने तो चाबी रखने से घर की पश्चिम दिशा शुभ होती है और अगर आप ऐसा करते है तो घर में किसी तरह का वास्तु दोष नहीं होता है
ड्राइंग रुम
वास्तु की माने तो ड्राइंग रुम में कभी भी चाबियां नहीं रखना चाहिए घर में चाबिया इस जगह पर रखने पर किसी की नगर नहीं लगती है और ये अच्छा नहीं माना जाता है।
पूजा घर
वास्तु की माने तो पूजा घर में कभी भी चाबी को नहीं रखना चाहिए पूजा करने वाले स्थान पर को सबसे पवित्र माना जाता है इसले इसे चाबी ना रखे नहीं तो नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में दस्तक दे सकती है. और नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो सकता है और आपको कई समस्या से समाधान मिल सकता है।