You will be redirected to an external website

Vastu Tips: तांबे के लोटे का ये उपाय जगा देगा आपकी सोई किस्मत

Vastu-Tips-तांबे-के-लोटे-का-ये-उपाय-जगा-देगा-आपकी-सोई-किस्मत

वास्तु टिप्स

अगर आपको खूब मेहनत के बाद भी आपको पैसों में बरकत नहीं मिल रही है या फिर आपको कामयाबी नहीं मिल रही है तो आप कुछ उपाय कर सकते है जो आपको जीवन को बदल देगा हम आपको बता रहे है कि अगर आप तांबे के लोटे से जुडा उपाय कर ले तो आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपको जीवन में बरकत होगी आज हम आपको तांबे के लौटे से जुड़े कुछ खास उपाय के बारे में बता रहे है।

 

वास्तु की माने तो अगर आप आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है तो आप मानसिक शांति के लिए कुछ उपाय कर सकते है जो आपको जीवन को बदल देगा आप रात में सिर के किनारे पर तांबे के लोटे में पानी रखकर सो जाए और ऐसा करने से मन की सभी हलचल शांत होगी और आर्थिक परेशानी भी आपकी दूर होगी।

अगर आपको सोते हुए रात में बूरे सपने आते है और आपको नींद में दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप तांबे के लोटे में पानी भरकर सिर के किनारे रख दे ऐसा करने से भी बुरे सपने दूर चले जाता है।

 

 

अगर आपके धन पर किसी की नजर लगी हुई है तो आप हाथ में एक सिक्का भी नहीं टिकता है तो आप लगातार 40 दिन तक भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल अर्पित करे ऐसा करने से रुपये पैसों से जुडी समस्या दूर होती है और भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद मिलता है।

 

अगर आप धनु और मीन राशि के जातकों के लिए खासकर तांबे का उपाय खास है तांबे के लोटे मे पानी लेकर पीतल के पेड को जल चढाते है तो आपको फायदा होगा ये काफी शूभ परिणाम होते है ऐसा करने से से सूर्य और मंगल मजबूत होता है और सभी कामों में आपको सफलता मिलती है। कभी कभी नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से जीवन में खुशहाली शांत हो जाती है और आपके घर में हर रोज कलह होती है तुलसी को ताबे के लोटे में जल अर्पित करे ऐसा करने से घर में खुशहाली वापस आ जाएगी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद आपको मिलेगा।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-इस-रेलवे-स्टेशन-नाम-सुन-छूट-जाएगी-आपकी-हंसी-नाम-सुन-रह-जाएंगे-हैरान Read Next

Travel Tips: इस रेलवे स्टेशन नाम ...