सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव एक सितंबर को, भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम भी मैदान में |
Vastu Tips: आम के पत्तों का ऐसे करे उपयोग, मिलेगी आपको काम में सफलता
वास्तु टिप्स
हिंदू संस्कृति में प्रकृति को एक खास स्थान दिया गया है इसी के चलते कई पेड पौधो को पूजनीय भी बोला गया है इसी प्रकार से आम का पेड भी बेहद ही खास होता है इसकी पत्तियों से लेकर इसकी लड़कियो तक का प्रयोग मांगलिक कार्यों में किया जाता है वास्तु में आम की पत्तियों के कुछ खास उपाय भी होते है जिन्हे करने से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
आम के पेड का महत्व
विवाह पूजन या फिर गृह प्रवेश में मांगलिक कार्यो में आम के पत्ते को बेहद ही शुभ माना जाता है इसके बिना कोई भी शुभ कार्य पूरा नहीं माना जाता है ऐसा माना जाता है कि मांगलिक कार्यों के लिए इसका उपयोग नकारात्मक ऊर्जा को बाधा नहीं बनने देता है।
ये वास्तु उपाय
आम के पेड को मंगल का कारक माना जाता है इसलिए मांगलिक कार्यों में इसके पत्तों का इस्तेमाल होता है घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते लटकाने से परिवार को बूरी नजर से बचाया जा सकता है इससे नकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर मे प्रवेश नहीं करती है और घर में सुख आता है।
काम में मिलती है सफलता
शनिवार के दिन आम के पेड की पूजा करने से रुके हुए काम पूरे होते है साथ ही हर कार्य में व्यक्ति को सफलता मिलती है घर के मंदिर को आम के पत्तों से सजाया जाता है और साथ ही भगवान गणेश जी की मूर्ति के पास आम के पत्ते रखे ऐसा करने से धन की कमी नहीं आती है।
हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न
आम हनुमान जी का अधिक प्रिय है और रोजाना आम के एक पत्ते परं चंदन से जय श्री राम लिखकर आप अर्पित करे ऐसा करने से आपको भगवान हनुमान की कृपा मिलती है।