वास्तु टिप्स
भारत के कई हिस्सों में रोटी खाने की थाली का एक अहम हिस्सा है कई घरों में रोज ही रोटी बनती है लेकिन वास्तु में आटा गूंथने से लेकर रोटी को बनाने तक कई नियम बनाए गए है जिनके बारे मे आपको पता होना चाहिए हम आपको रोटी से जुड़े कुछ वास्तु के बारे में जानकारी देने वाले है।
इस आटे का न करें प्रयोग
वास्तु की माने तो कभी भी आटे को गूंथने के बाद फ्रिज में ना रखे कहा जाता है कि बचे आटा नेगेटिव एनर्जी को घर लाता है क्योंकि बांसी रोटी का संबंध राहु से होता है और बासी रोटी आपके लिए बेहद ठीक नहीं है।
किसके लिए निकाले पहली रोटी
वास्तु की माने तो रोटी कभी गिनकर नहीं बनानी चाहिए बल्कि जरुरत से ज्यादा रोटियां बनानी चाहिए हिंदू धर्म में पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालने का प्रावधान है इसबात का भी ध्यान रखे की चूल्हे पर आप रोटी बनाती है वह आपके किचन में हमेशा आग्नेय कोण यानी की दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए।
इस काम से नाराज होती हैं माता लक्ष्मी
रोटी बनाने के बाद चकले और बेलन को साफ करके रखना चाहिए अगर आप रोटी बनाने के बाद चकला और बेलन ऐसे ही छोड़ देते है तो ये अशुभ होता है और आपको अशुभ परिणाम मिलते है और माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है।