वास्तु टिप्स
कहते है कि घर में मिट्टी की बनी चीजों को होना काफी शुभ मान जाता है पहले के वक्त में घर में आपको मिट्टी के बर्तन रखे जाते है लेकिन आज के वक्त में ये बेहद ही कम देखा जाता है लेकिन अगर आपके घर में मिट्टी के बर्तन है तो ये काफी शुभ माना जाता है देखा जाता है कि अक्सर मेहनत के बाद भी लोगों को फल नहीं मिलता है।
इसमें दोष आपकी मेहनत में नहीं बल्कि आपके भाग्य का साथ नहीं देने से होता है और अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए लेकिन मिट्टी के बर्तन आपके घर का और आपका भाग्य बदल सकते है। अगर आप घर में मिट्टी से बनी चार चीजें ले आए तो आपकी किस्मत बदल जाएगी और आपको जीवन में भाग्य के साथ ही पैसों की आवक भी शुरु हो जाएगी।
मिट्टी का गमला
अगर आप अपने घर में मिट्टी का गमला लाते है तो ये काफी शुभ होता है आपके घर में मिट्टी के गमले होने चाहिए ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में धन का प्रवाह होता है।
मिट्टी के दीपक
आरती के लिए मिट्टी के बने दीपक का इस्तेमाल होता है और अगर आप भी आरती के वक्त मिट्टी के बने दीपक का इस्तेमाल करते है तो ये काफी शुभ मान जाता है कहते है की मिट्टी के दीपक से आरती करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
मिट्टी का घड़ा
अगर आप अपने घर में मिट्टी क घड़ा रखते है तो आपके जीवन में बरकत होती है और धन आपके घर में आता है और परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
मिट्टी की मूर्तियां
अगर आप धन की आवक को बढाना चाहते है तो आपको घर में मिट्टी की बनी मूर्तिया रखना चाहिए ये काफी शुभ मान जाता है घर में मिट्टी की मूर्ति काफी लाभ देती है