वास्तु टिप्स
कहते है कि घर में भगवान गणपति की मूर्ति बेहद ही शुभ होती है और ये घर के वास्तु दोष को दूर करता है गणपति की मूर्ति घर के प्रवेश द्वार पर लगाना बेहद ही शुभ होता है दरवाजे की चौखट के ऊपर भगवान गणेश जी की तस्वीर को लगाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सनातन धर्म में हाथी को धन और ऐश्वर्य का प्रतीक कहा गया है अगर आप घर की उत्तर पूर्व दिशा में हाथी की मूर्ति रख ले तो तेजी से धन समृद्धि होगी और आप हाथी की मूर्ति चांदी या फिर धातु की रख सकते है।
घर में हंसों का जोड़ा भी प्यार की निशानी माना जाता है और आर्थिक लाभ को बढ़ाता है वास्तु की माने तो हंसों के जोडों को बहुत शुभ माना गया है और ये घर में सौभाग्य लाता है पति पत्नी और बेडरुम हंस के जोडे की मूर्ति रख ले उनका रिश्ता प्यार से भरपूर रहता है।
कछुए को वास्तु में बेहद ही खास माना गया है फेंगशुई में शुभ होता है घर में कछुए का होना कभी पैसों की तंगी को नहीं आने देता है इसलिए आपको अमीरों के घर में कछुए की मूर्ति भी मिल जाएगी।आप घर मे चांदी की मछली भी लगा सकते है ये घर के वास्तु दोष को दूर करता है आप घर में पीतल या फिर चांदी की मछली रख सकते है।