वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में वास्तु की माने तो वास्तु आपके जीवन में कई तरह का प्रभाव डालता है व्यक्ति के जीवन में अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप जीवन में वास्तु का पालन कर सकते है लेकिन अगर आप कोई लापरवाही करते है तो आपको जीवन में कई तरह की दिक्क्ते आ सकती है और आपको कई वास्तु के नियम का पालन करना चाहिए।
हम आपको वास्तु के बारे में सही जानकारी देने वाले है बाथरुम में कुछ चीजें ऐसी होती है जो आपके जीवन में नकारात्मक असर डालते है और घर में लड़ाई झगड़े भी हो सकते है साथ ही घर के सदस्तयों को असफलात का मुंह भी देखना पड़ सकता है।वास्तु की माने तो हमेशा नहाने के बाद या फिर बाथरुम के उपयोग के बाद सूखा दें सूखे कपड़े का प्रयोग करे ताकि फर्श सूखा रहे अगर पानी फर्श रहेगा तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।
अपने बाथरुम में आप कभी बी टूटी चप्पल ना रखे ऐसा करने से शनि की स्थिति खराब होती है और माना जाता है कि व्यक्ति को बुरा समय शुरू हो जाता है मां लक्ष्मी नाराज होती है।कभी भी आप अपने बाथरुम में कचरा ना फैलाए और ना ही आपको टूटा शीशा रखना चाहिए ऐसा करने से भी आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।