वास्तु टिप्स
वास्तु आपके जीवन पर असर डालता है और मनुष्य के जीवन में वास्तु का खास महत्व होता है अगर आप वास्तु का पालन करते है तो आफ अपने जीवन में आ रही परेशानी से छुटकारा पा सकते है हम आपको वास्तु के बारे में पूरा जानकारी दे रहे है सनातन धर्म में पूजा पाठा का खास महत्व है और हर एक मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है साथ ही धूप दीपक भी जलाया जाता है और इसके लिए आप मासिच का उपयोग करते है हम आपको आज माचिस से जुड़े वास्तु के बारे में जानकारी देने वाले है।
भूलकर भी पूजा घर में ना रखे माचिस
वास्तु की माने तो कभी भी पूजा घर में माचिस नहीं रखनी चाहिए वास्तु की माने तो पूजा घऱ में माचिस रखना वर्जित है पूजा घर पवित्र स्थान माना जाता है वास्तु की माने तो कहा गया है कि घऱ के पवित्र स्थान पर किसी भी तरह की ज्वलनशील सामग्री को नहीं रखना चाहिए.
पूजा घर में माचिस रखने का असर
माना जाता है कि जो व्यक्ति पूजा घर में माचिस रखता है वहां नकारात्मक शक्ति उसे आकर्षित करती है ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी धूप, दीप जलाने के बाद माचिस की जली हुई तीली उसी जगह पर फेंक देते है यही तीलियां नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करती है और पूजा का फल भी आपको प्राप्त नहीं होता है।
इस बात का रखे ध्यान
भूलकर भी पूजा घर में बासी फूल नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से आपके घर में धन की रुकावट आ सकती है। यदि घर के मंदिर में कोई मूर्ति टूट गई है या फिर खंडित हो गई है तो आप उसे तुरंत निकाल दें घर का माहौल तनावपूर्ण नहीं होगा।