वास्तु टिप्स
वास्तु की माने तो कुछ ऐसे काम है जिन्हे आपको भूलकर भी सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए हम आपको बताने वाले है कि आखिर ऐसे कौन से काम है जो आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए वैसे तो वास्तु की माने तो सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों का खास महत्व है और इन पल को कभी भी नजर अदांज नहीं किया जाता है
सूर्यास्त के बाद क्या ना करें
शाम को ना सोएं
सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के तुरंत बाद सोना अशुभ होता है वास्तु की माने तो शाम के समय नहीं सोना चाहिए मान्य्ता है कि जिस घर में शाम के समय लोग सोते है वहां देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है और घर में तंगी बनी रहती है।
तुलसी को जल ना चढ़ाए
कहते है की सूर्यास्त के बाद कभी भी भूलकर भी तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए तुलसीकी पत्तियों को भी नहीं तोड़ना चाहिए ये अशुभ माना जाता है।
पैसों का लेनदेन
कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद पैसों का लेनदेन करना भी ठीक नहीं है सूर्यास्त के बाद भूलकर भी किसी कसे पैसा नहीं लेना और देना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की कमी होती है।
झाडू ना लगाएं
कहते है कि सूर्यास्त के बाद घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए शाम के समय झाडू लगाने से धन की हानि होती है और शाम के समय झाडू लान से मां लक्ष्मी नाराज होती है और कचरा शाम के वक्त घर के बाहर भी नहीं फेंकना चाहिए।