वास्तु टिप्स
अगर आपका पर्स फटा है तो आप इसे तुरंत बदल देते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की फटा पर्स भी आपकी किस्मत को बदल सकता है वैसे तो वास्तु में धन प्राप्ती के कई उपाय है कई बार दिन रात मेहनत करने के बावजूद घर में धन का आगमन नहीं होता है लेकि पर्स और धन से जुड़े कई नियम है जो आप जान लें।
फटा पर्स लाता है कंगाली
वास्तु की माने तो फटे पर्स का इस्तेमाल करना अशुभ होता है लेकिन माना गया है कि फटा पर्स रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती है और इसकी वजह से आपके घर में आर्थिक संकट भी आ सकता है पर्स को कभी बहुत भर कर नहीं रखना चाहिए इससे कभी भी फिजूल के कागज नहीं रखे और माना जाता है कि पर्स में रद्दी रखने से दरिद्रता आती है।
फटे पर्स में रखें ये चीजें
अगर आपको अपने पुराने पर्स से लगाव है तो आप उसे नहीं फेंके नए पर्स में पुराने पर्स का सारा सामान रखकर ले जब अपने पुराने पर्स में 1 रुपये का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर दीजिए वास्तु में ऐसा करना शुभ होता है और धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
अगर आपको लगता है कि पुराना पर्स आपके लिए लकी है तो उसे बिल्कुल भी ना फेंके और ना ही पर्स को कभी खाली रखें अपने पुराने पर्स में लाल कपड़े में थोड़ा से चावल के कुछ दाने डालकर कुछ दिनों के लिए रख दें बाद में इन्हे अपने नए पर्स में रख ले वास्तु के मानी पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में आती है।अगर आप अपने पुराने पर्स को ही रखना चाहते है तो आप इसे बनवाने के बाद कुछ दिनों तक और इस्तेमाल कर सकते है लेकिन पूरी तरह फटे पर्स का इस्तेमाल आपको बिल्कुल बंद कर देना चाहिए।