वास्तु टिप्स
कई बार कुछ लोगों के घर और आशियाने मंदिर के बिल्कुल पास या फिर मंदिर के सामने होते है लेकिन क्या आपको मंदिर से जुडे वास्तु के बारे में जानकारी है मंदिर के पास घर है तो आपको इससे जुडे वास्तु के बारे में जानकारी दे रहे है हम आपको आज मंदिर के आस पास मौजूद घर के वास्तु के बारे में जान लेते है।
मंदिर के पास घऱ बनाना निषेध माना गया है क्योकि देवता स्वर्ग लोक में रहते है और मानव मृत्यु लोक में रहते है मंदिर के पास घर बनाना चाहते है तो ब्रह्मा मंदिर के पास घर बनाना शुभ कारक माना गया है वहीं भगवान विष्णु मंदिर भगवान शिव का मंदिर और सूर्य मंदिर इन तमान मंदिरों के सामने इन मंदिरों के पीछे आप घर में बना सकते है लेकिन मंदिर के सामने बना घर अशुभ होता है।
जैन मंदिर के पीछे और देवी की किसी भी मदिर के चारों तरफ घर निर्माण करवाना शुभ कारक माना जाता है लेकिन अगर आप वास्तु के नियम का पालन कर घर बना रहे है तो आपको कई तरह से शुभ फल मिलता है।