वास्तु टिप्स
वास्तु का आपके जीवन में खास महत्व होता है लेकिन कई बार आप ऐसी चीजें घर में रखते है जो आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है अगर आपके घऱ में ऐसा चाबी है जिसका ताला गुम हो गया है या फिर ऐसा ताला है जिसकी चाबी गुम हो गई है तो उन्हे तुरंत घर से निकाल दें नहीं तो आपकी किस्मत पर भी ताला लग जाएगा।
खराब जूते चप्पल
अगर बात करें तो वास्तु की माने तो यदि व्यक्ति अपने घर में खराब जूते चप्पल को रखता है तो उस व्यक्ति को ग्रह दोष प्रभावित कर सकता है जितनी जल्दी हो उपयोग में ना आने वाले जूते घर से बाहर कर दे।
टूटे बर्तन
माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अपने घर में भूलकर भी टूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए घर में टूटे बर्तन दरिद्रता लाता है और आप गरीबी की तरफ बढते है।
जंग लगा लोहा
वास्तु की माने तो यदि आपके घर में कोई वस्तु ऐसी है जिस पर जंग लगी है तो आप उसे तुरंत ही घर के बाहर कर दे इसके अलावा आपके घर में पुरानी रद्दी को भी आप घर के बाहर कर दे नहीं तो आपको कंगाली का सामना करना पड़ेगा।
बंद घड़ी
वास्तु की माने तो बंद घडी रखना भी आपके लिए सही नहीं है अगर बंद घड़ी है तो आप इसे तुरंत ही घर के बाहर कर दे और दुर्भाग्य आप बच पाएँगे बंद घड़ी आपके लिए आर्थिक परेशानियां भी लेकर आती है।