वास्तु टिप्स
आज हम आपको पानी से जुड़े वास्तु के बारे में खास जानकारी देने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर आप वास्तु के नियम का ठीक से पालन करे तो आपको जीवन में लाभ ही लाभ होता है और खुशिया आपके घर में बनी रहती है लेकिन आज हम आपको पानी से जुड़े एक अचूक उपाय बता रहे है।
वास्तु की माने तो घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा कटौरा या फिर बर्तन रखने से बरकत होती है आपके घर में सोभाग्य और समृद्धि आती है। कटोरे में पानी धन का प्रतिनिधित्व करता है ऐसा माना जाता है कि यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आपके जीवन में खुशियां बनी रहती है।
पानी को वास्तु में ऐसा स्त्रोत माना जाता है जो घऱ की सभी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करता है। कहते है कि अगर आप मुख्य द्वार पर पानी रखते है तो कभी भी बूरी शक्ति आपके घर में एंट्री नहीं ले सकती है। पानी से भर बर्तन आपके घर में शांति बनाए ऱखता है साथ ही आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर भी राहत मिलती है।