वास्तु टिप्स
वैसे तो कई पेड़ पौधे और उनके फूल बेहद पवित्र और शुभ होते है भगवान के चरणों में भी फूल अर्पित किए जाते है क्योंकि फूलों को पवित्र माना गया है आपने तुलसी और केले के पौधे के बारे मे सुना होगा ये बेहद ही पवित्र होते है और इनका घर में होना बेहद जरुरी है ल किन हम आपके एक ऐसे फूल के बारे में बताने वाले है जिसे घर में रखना आपके जीवन को बदल सकता है और ये फूल देवी-देवताओं को बेहद पसंद होता है जिसे मां शक्ति दुर्गा का पसंदीदी फूल माना गया है हम बात कर रहे है अपराजिता का फूल जिसको तिजोरी में रखते ने आपके भाग्य बदल सकते है।
हम आपको अपराजित फूल के कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जो आपकी धन की समस्या को दूर कर सकता है वैसे भी अपराजिता के पौधे का घर में होना बेहद शुभ होता है अगर आप सही दिशा में इसे रखे तो आपको लाभ मिलेगा साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी बता दें ये फूल मां जगदंबा, के साथ ही शनिदेव, भगवान शिव को भी बेहद प्रिय है।
अगर अपराजिता का फूल आपके घर में है तो आपके जीवन में सुख और शांति आती है साथ ही परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है ईशान कोण में इसे रखना भी बेहद शुभ माना जाता है अगर इस पौधे को लगा दिया जाए तो वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है और इस शंखपुष्पी भी कहा जाता है।
शंकपुष्पी का फूल दो रंगों का होता है एक सफेद और एक नीला इसमें से नीले रंग का शंखपुष्पी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ होता है इसे नीले रंग के फूलों को भी भगवान विष्णु को अर्पित करना शुभ माना गया है वहीं सफेद रंग के शंखपुष्पी को फूल मां लक्ष्मी पूजी में आपको रखना चाहिए ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है।
ऐसे में शंखपुष्पी के पौधे की जड़ को पूजा पाठ कर अगर आप अपनी तिजोरी में रख लें तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा ही आप पर बनी रहेगी साथ ही धन संपत्ति की बरसात घर में होती रहेगी घर के पूजा घर में इस पौधे की जड़ रखना भी शुभ है।