वास्तु टिप्स
आपके जीवन से वास्तु का सीधा संबंध होता है अगर आप वाहन चलाते है तो आप भी वास्तु के नियम का पालन करे अगर आप जरा सी लापरवाही करते है तो आपको जीवन में कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता है आपने कई लोगों को अपना कार में हनुमान जी की तस्वीर या फिर गणेश जी की मूर्ति लगाने से आपको जीवन में सुख मिलता है देवाताओं की तस्वीर को लगाते आप भगवान से कामना करते है।
गाड़ी में क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए
वास्तु की माने तो गाडी में टूटी -फूटी या खराब चीजों को भूलकर भी ना रके गाड़ी की समय समय पर साफ सफाई करनी चाहिए गाड़ी की खिडडकी कार्पेट और सीट को हमेशा साफ रखे ये चीजे आपको दिमाग को अशांत करती है और व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता है।
डैशबोर्ड पर रखे किस देवता की मूर्ति
गाड़ी के डैशबोर्ड पर कई लोग भगवान की छोटी मूर्ति रख लेते है लेकिन वास्तु के अनुसार गाड़ी पर गणेश जी की मूर्ति रखना बेहद ही शुभ होता है ऐसा करने से विघ्नहर्ता आपकी सारे संकट को दूर करते है।
इस उपाय से दूर होगा संकट
वास्तु की माने तो कार की सीट के नीचे कागज बिछाए और उस पर सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिला ले ऐसा करने से गाड़ी की नकारात्मक ऊर्जा को आप दूर कर सकते है।
किस रंग का रखें कछुआ
गाडी में काले रंग का छोटा कछुआ रखना शुभ होता है ये गाड़ी में से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है साथ ही सकारात्मकता लाता है गाड़ी में नेचुरल स्टोन या क्रिस्टल रखने से कार हमेशा सुरक्षित रहती है।