छिपकली
वैसे तो घरों में छिपकली को देखकर ही कई लोग घबरा जाते है जबकि सामान्य घरों में दीवारों पर आपको छिपकली नजर आ जाएगी हालांकि इसकी वजह से लोग अपने घर में खाने पीने की चीजों को ढंककर ऱखते है क्योंकि यह जहरीला होता है इसका वजह से लोगों की मौत या उन्हे उल्टी जैसी समस्या हो जाती है आपको बता दें कि कुछ जीवों की तरह छिपकली का भी घर में दिखना शुभ या अशुभ संकेत देता है।
वैसे आपको बता दें कि घर में छिपकली का दिखना शुभ संकेत माना गया है और इस धन लाभ से जोडकर देखा जाता है यही छिपकली हमारे भविष्य के बारे में भी संकेत देती है वास्तु के अनुसार घर में छिपकली दिखना शुभ संकेत है दीपावली पर अगर घर में छिपकली दिखे तो ये बेहद ही शुभ माना जाता है वहीं किसी नए घर में छिपकली का दिखना पूर्वजों के आगमन का संकेत है।
घऱ में मरी हुई या फिर मिट्टी में दबी मरी छिपकली दिखना अशुभ संकेत है घर में कही दो छिपकली आपस में लड़की दिखे तो मान लेना चाहिए कि घऱ में किसी का बुरा होने वाला है सपने में दो छिपकली को लडते दिखना घऱ में क्लेश दर्शाता है सपने में छिपकली को पकडने की कोशिश और उसका आपसे दूर भागना शुभ संकेत है।
घर के मंदिर के आसपास छिपकली का दिखना भी शुभ संकेत है इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है ऐसे में माना जाता है कि ये आपके घर धन धान्य का परिचालक है।