वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में वास्तु का खास महत्व माना गया है घर बनाने से लेकर उसे सजाने में वास्तु का पालन करना चाहिए घर के बनने के बाद उसमें लगने वाले पौधे चीजों के रख रखाव में भी आपको वास्तु को पालन करना चाहिए हम आपको पानी का एक ऐसा उपाय बता रहे है जिसे आप कर सकते है ये आपके जीवन में फायदे लाता है।
मुख्य द्वार में जल का करें छिड़काव
वास्तु की माने तो घर के मुख्य द्वार पर जल का छिड़काव करना शुभ है मान्यता है कि रोजाना सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद नियमित रुप से घर के मुख्य द्वार पर तांबे के कलश में जल भर छिड़काव करे और उपान करने से घर में सुख समृद्दि आती है और घर में कलह कम होता है।
मुख्य द्वार में नमक पानी का करें छिड़काव
घर के मुख्य द्वार पर नमक के पानी का हफ्ते मे एक बार छिड़काव करे ऐसी मान्यता है कि नमक से नकारात्मक ऊर्जा को आप दूर कर सकते है साथ ही रोग दोष भी दूर होता है।
मुख्य द्वार में जल में हल्दी मिलाकर करें छिड़काव
वास्तु की माने तो आप घर के मुख्य द्वार पर हल्दी मिले पानी का छिड़काव करे तो बेहद ही शुभ माना जाता है रोजाना सुबह उठकर स्नान आदी के बाद तांबे के कलश में जल भरकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिला ले इसके बाद इस पानी से छिड़काव मुख्य द्वार के दोनों ही ओर करे ऐसा करने से आपके आसपास का माहौल अच्छा रहता है साथ ही धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं होती है।