वास्तु टिप्स
अगर आपके हाथ में भी पैसा नहीं टिकता है तो इसका कुछ कारणहो सकता है जिसके चलते व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है और वो कई तरह की समस्या से जुझता है हम आपको बताने वाले है कि आखिर किन लोगों के हाथ में पैसा नहीं टिकता है।
चहां होती है पानी की बर्बादी
ऐसा कहा जाता है कि घर में पानी का बर्बाद होना एक अच्छी आदत नहीं है और इसका असर आपके जीवन पर पड़ता है और आपको आर्थिक दिक्कत आ सकती है पानी की बर्बादी से आपको बचना चाहिए।
घर में न रखें ऐसी चीजें
घर में कई बार लोग टूटे बर्तन सहेजते है ऐसा ना करें नहीं तो आपको मुश्किल आ सगती है टूटे बर्तन का घर में होना बेहद ही अशुभ संकेत होता है।
ऐसे घर में आती है परेशानी
किसी व्यक्ति के घर में गलत आमदनी होती है या फिर रिश्वत का पैसा आता है वहां दरिद्रता बनी रहती है और आपको ऐसे में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इन लोगों के पास नहीं टिकता धन
जिस घर में हमेशा ही ग्रह कलेश की स्थिति बनी रहती है वहां धन नहीं टिकता है और घर में साफ सफाई का होना जरुरी है और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको इसका परिणाम भी भुगतना होता है।