वास्तु टिप्स
अगर आपको अपनी कलाई पर घड़ी पहनने का शौक है तो हम आपको घड़ी से जुड़े कुछ वास्तु के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए आमतौर पर देखा गया है कि लोग अपने हाथों में पहनी जाने वाली घड़ी को सोते समय तकिए के नीचे रखकर सोते है लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि घड़ी से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगे हमारे दिमाग और हद्य पर बुरा असर डालती है। अगर वास्तु के लिहाज से देखा जाए तो ये आदत घर में नेगेटिव एनर्जी का संकेत लाती है और आपके मन की शांति को भी भंग कर देती है साथ ही आपको कई नकारात्मक विचार भी आने लगते है।
बिस्तर पर न रखें किताब
वास्तु की माने तो सिर के नीचे किताब रखकर सोने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढता है साथ ही जीवन में प्रगति भी रुक जाती है इसके अलावा किताब और पेन बिस्तर पर रखखर सोने से आपकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है पैसों के अलावा इसका असर सेहत पर भी पड़ता है।
दवाइयों को रखे दूर
कहा जाता गहै कि बिस्तर से हमेशा दवाइयों को भी दूर रखना चाहिए नही तो बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ती है दवाइयों को तकीए के नीचे रखकर कभी ना सोए ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक उर्जा भी आ सकती है इसके साथ ही बीमारिया आपको पीछा कभी नहीं छोड़ती है।