वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा का खास महत्व है लोग अक्सर दान पुण्य भी करते है लेकिन क्या आपके कभी सोचा की भगवान की तस्वीर या मूर्ति को किसी को गिफ्ट या दान करना चाहिए अगर आप भी अक्सर किसी को तोहफे में भगवान की तस्वीर या मूर्ति देने की सोच रहे है तो पहले आपको ये पता होना जरुरी है कि क्या वाकई बर्थडे पार्टी, शादी ब्याह जैसे कई कार्यक्रम में आपको भगवान की तस्वीर को गिफ्ट देना चाहिए या नहीं।
अगर आपके पास कई नया मंदिर बना है तो आप देवी-देवताओं की मूर्ति का दान कर सकते है ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद आपको मिलता है इसके साथ ही आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा मंदिर निर्माण में भी देना चाहिए लेकिन भगवान की मूर्ति किसी व्यक्ति को दान नहीं करना चाहिए अगर आप किसी को उपहार या दान के रुप में भगवान की तस्वीर को दे रहे है इसका मतलब है कि हम देवता को अपने घर से दूर कर रहे है चांदी के सिक्के जिस पर देवी-देवता बने है उन्हे भी दान नहीं देना चाहिए.
ये चीजें भी ना करें गिफ्ट
कैंची , सुई धागा और लोहे का सामान भी भूलकर भी गिफ्ट ना करें
भूलकर भी किसी को चमडे का सामान भी गिफ्ट ना करे
कभी भी किसी को गिफ्ट में परफ्यूम या फिर तेल नहीं देना चाहिए।
कहते है कि कभी भी किसी को मनी प्लांट का पौधा दान में नहीं देना चाहिए
वास्तु की माने तो कभी भी किसी को घड़ी गिफ्ट भी नहीं करनी चाहिए।