वास्तु टिप्स
हर किसी के घर में आपको सिलबट्टा जरुर होता है और अगर आप घर में सिलबट्टा रखते है तो आपको इससे जुडे वास्तु के बारे में आपको पता होना चाहिए अगर आप सिलबट्टे में पीसी हुई चीज खाने में आपको पसंद है तो आपको बता दें अगर आप सिलबट्टे पर चटनी पीस रहे है तो आपको इससे जुडे वास्तु के बारे में आपको जानकारी देने वाले है।
वास्तु की माने तो सिलबट्टे को सही दिशा में रखना जरुरी है सिलबट्टे को कभी भी ईशान कोण या फिर उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए इसे आप पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा मे रख सकते है गलत दिशा में ना रखे नहीं तो नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।
आपको ध्यान रखना चाहिए कि सिलबट्टा कभी भी टूटना नहीं चाहिए साथ ही घर में ऐसा होने पर नेगेटिव एनर्जी आ सकती है साथ ही सिलबट्टे को हमेशा आप साफ करें सिलबट्ट को इस्तेमाल को हमेशा आपको साफ करना चाहिए। सिलबट्टे को साबुन से नहीं धोना चाहिए इसे सिर्फ फानी से ही साफ करें सिलबट्टे को कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए इसे हमेशा ही दीवार पर लागकर रखे।
सिलबटटे पर नमक जरुर पीसना चाहिए और यदी आपकी पीसे नमक का इस्तेमाल करते है तो एक बार सिलबट्टे को नमक के पानी से जरुर धोए ऐसा करने से ना केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है बल्कि नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है साथ ही आपको धन लाभ भी मिलता है।