You will be redirected to an external website

Vastu tips: इंसान की आखों के रंग से पता चलता है, उसका भाग्य और व्यक्तित्व

Vastu-tips-इंसान-की-आखों-के-रंग-से-पता-चलता-है-उसका-भाग्य-और-व्यक्तित्व

वास्तु टिप्स

इंसान की शरीर की संरचना के साथ ही मनुष्य का व्यक्तित्व और उसकी पहचान भी अलग है लेकिन क्या कभी आपने सोचा की इंसान की आखों का रंग क्या करता है किसी की आंखों का रंग काला, नीला तो कोई बूरा होता है लेकि आंखों के रंग से भी इंसान के व्यक्तित्व का पता चलता है।

भूरे रंग की आंखें
जिन लोगों की आंकों की पुतली का रंग गहरे भूरे रंग का होता है उसमें जन्म से ही लीडर बनने के गुण होते है इसी गुण के कारण लोग आपके ऊपर जल्दी से विश्वान कर लेते है ऐसे लोग दयालु स्वभाव के होते है और मदद को तत्पर रहते है।

काले रंग की आंखे


ज्यादातर लोगों की आंखों का रंग काला पाया जाता है ये लोग काफी जिम्मेदार और भरोसेमंद किस्म के लोग होते है समुद्र शास्त्र में माना गया है कि ये लोग धोखा नहीं देते और साथ ही ऐसे लोग रहस्यमयी भी होते है।

हरी रंग की आंखे
वैसे तो हरी रंग की आंखे कम ही  होती है लेकिन जिस भी व्यक्ती की आंकों का रंग हरा पाया जाता है वह लोग बुद्दिमान और उस्साहित समझे है ऐसे लोग हर काम को बड़े ही उत्साह के साथ करते है।

नीली आंखों के साथ
जिस भी व्यक्ति की नीली आंखों होती है वह बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगते है समुद्र शास्त्र में मना गया है कि ये लोग बहुत ही शांत और तेज दिमाग के होते है ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये रिश्ते को पूरी निष्ठा के साथ निभाते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Sawan-Vastu-Tips-सावन-महीने-में-करें-ये-आसान-उपाय-खुल-जाएगा-आपका-भाग्य
Read Next

Sawan Vastu Tips: सावन महीने में कर...