वास्तु टिप्स
आपने कई घरो में चिड़िया और कबूतरों का घोंसला जरुर देखा होगा लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जो आपके घर में शुभ नहीं माने जाते है कुछ पक्षी घर में घोंसला बनाकर आपके कुछ संकेत लाते है पक्षियों का घोंसला आपके लिए दरिद्रता और कंगाली ला सकता है हम आपको घोसले से जुडे वास्तु के बारे में बताने वाले है।
कबूतर का घोंसला
वास्तु की माने तो अगर आपके घर में कबूतर ने बालकनी या फिर खिड़की में घोंसला बनाया है तो ये दुर्गाग्य का संकेत है कबूतर का घोंसला बनाना आपके कामों को बाधित करने का संकेत माना जाता है।
गौरेया का घोंसला
वास्तु की माने तो किसी व्यक्ति के घऱ की बालकनी या खिड़की पर गौरेया ने घोंसला बनाया है तो एक शुभ संकेत है ये इशारा है कि माता लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न होने वाली है आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है
मधु मक्खी छत्ता
आपके घर में अगर मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है तो इसका संकेत है कि आने वाले समय में आपके जीवन में कई तरह की परेशानी आ सकती है और आपको आर्थिक संकेत का सामना करना पड़ेगा।
चमगादड के डेरा
अगर आपके घर में चमकादड का डेरा है तो ये अशुभ होता है वास्तु की माने तो चमगादड़ का घर में होना भविष्य के लिए अनहोनी का संकेत है।