वास्तु टिप्स
वास्तु के अनुसार आपके जीवन में फेंगशुई का खास महत्व होता है और कई बार ऐसी चीजें होती है जो आप घर में लगाए तो आपको फायदा होगा और घर में सुख शांति आती है कहा जाता है कि घर या ऑफिस में फेंगशुई की चीजें रखने से आपको घर में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है साथ ही जीवन में सौभाग्य भी मिलता है अगर आप घर में लाफिंग बुद्धा रखे तो आपको फायदा होगा।
कहा जाता है कि घर में लॉफिंग बुद्धा रखने से आपके जीवन में खास परिवर्तन होते है और आपको जीवन में खुशहाली मिलती है वास्तु की माने तो लाफिंग बुद्धा के बारे में कुछ नियम है जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
लाफिंग बुद्धा रखने के नियम
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाया जाए तो अच्छा होता है साथ ही ऊंचाई 30 इंस से अधिक और साढे बत्तीस इंस से कम होनी चाहिए मूर्ति की नाम गृह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर यानी कम से कम आठ उंगली होना चाहिए साथ ही घर की मालकिन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होना चाहिए।
घर के मुख्य द्वार के सामने रखी मूर्ति का चेहरा मुख्य दवार के सामने रके जैसे ही द्वार खुले सबसे पहले वहीं मूर्ति दिखे इस बात का ध्यान रके कि लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को रसोई डायरिंग रुप या बेडरुम में नहीं रखना चाहिए साथ ही इसकी पूजा भी नहीं की जाती है।
गिफ्ट में मिला लाफिंग बुद्धा माना जाता है शुभ
वास्तु की माने तो कभी भी लाफिंग बुद्धा अपने पैसों से नहीं खरीदना चाहिए ऐसा माना जाता है कि बुद्ध के पैसों से खरीदे गए लाफिंग बुद्धा से शुभ फल नहीं मिलता है इसलिए इसे कभी भी खुद के पैसों से ना खरीदे वास्तु की माने तो गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा मिलना बहुत ही शुभ होता है और घर में खुशलाही आती है।