मकड़ी का जाला
अगर आप अपने घर में सुख शांति और तरक्की चाहते है तो आपको वास्तु का पालन करना चाहिए वास्तु आपके जीवन पर प्रभाव डालता है और अगर आप जीवन में वास्तु का पालन करते है तो आपको लाभ मिलता है हम आपको वास्तु के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।अगर आप जीवन में पैसों की कमी का सामना कर रहे है तो आप घर या फिर अपनी दुकान पर कुछ उपाय कर सकते है जो आपके पैसों के संकट को दूर कर सकता है और आपके जीवन में सुख लाता है अगरा आप साफ सफाई का ध्यान रखे तो आपको जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।
घर में ना हो मकड़ी का जाला
कहा जाता है कि अगर आप अपने घर और दुकान में सफाई रखे तो आपके घर मे पैसो की बरकत होती है और पैसा टिकता है अगर आपके घऱ या फिर दुकान में कही भी मकड़ी का जाला है तो तुरंत हटा दें क्येकि मक ड़ी का जाला बेहद अशुभ माना जाता है और आपके पैसों कीआवक को रोक सकता है।
दीवानों पर ना हो निशान
अगर आपकी घर की दीवार पर किसी भी तरह का निशान है तो आपको तुरंत ही दूर कर देना चाहिए अगर घर की दीवार में कही भी निशान है या फिर घर में दीवार मे पपड़ी उतर रही है तो आपको लिए ये शुभ नहीं माना जाता है और आपके साथ अशुभ हो सकता है इसलिए आप भूलकर भी घर में दीवार की पपड़ी नहीं उतरने दे सूखी पत्तियां ना हो अगर आपके घर या फिर दुकान में कही भी सूखी पत्तिया है या फिर सूखे पेड़ पौधे है तो आप इसे तुरंत ही हटा दे ऐसा करने से अशुभ माना जाता है और जीवन मे इसका असर होता है