You will be redirected to an external website

Vastu tips: नींबू के ये टोटके आपकी इन परेशानी को कर सकते है छूमंतर

Vastu-tips-नींबू-के-ये-टोटके-आपकी-इन-परेशानी-को-कर-सकते-है-छूमंतर

वास्तु टिप्स

नींबू का प्रयोग ज्योतिष और वास्तु शास्त्र और तांत्रिक कामों में किया जाता है जो ना सिर्फ नजर दोष वास्तु दोष और नेगेटिविटी को दूर करता है बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार किए गए नींबू के ये उपाय जीवन की सारी परेशानियों को दूर करता है और नींबू के ये टोटके आपकी किस्मत बदलने के लिए आजमाए जा सकते है।

नींबू का पौधा


ये घर की बूरी शक्तियां का प्रवेश ही रोक देता है इससे वास्तु दोष का प्रभाव दूर होता है। आप अपने लॉन में नींबू का पौधा लगा सकते है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का ही संचार हो या बुरे विचार बाधाएं परिवार के सदस्यों से दूर रहते है।

पत्नि पत्नी के बीच झगड़ा
अपने बेडरुम में एक बर्तन में पानी भरें और उसमें एक साबूत नींबू के दो भाग करके डाल दे ऐसा हर दूसरे दिन करे और बर्तन का पानी बदलकर उसमें नया नीबू काटकर डाल दें यह उपाय कम से कम एक महीने तक करते रहे ऐसा करने से पति पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत होगा।

नजर दोष
एक साफ नींबू लें और उसको बीच में से आधा काट दें कटे वाले भाग में थोड़े काले तिल के कुछ दाने दबा दें और फिर ऊपर से काला धागा लपेट कर रख दें अब इस नींबू को बच्चे पर उल्टी तरह से सात बार उतारें इसके बाद इस नींबू को घर से दूर फेंक दे।

बीमारी
एक साबूत नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिखकर उस व्यक्ति के ऊपर उल्टी तरफ से 7 बार उतार लें इसके बाद उस नींबू को चार हिस्सों में ऐसे काटें कि वो नीचें से जुड़े रहे इसके बाद नींबू को घर से बाहर किसी स्थान पर फेंक कर आ जाएं।

बिजनेस मे नुकसान

एक नींबू को 4 टुकड़ों में काट ले और किसी चौराहे पर जाकर चार दिशाओं में एक एक टुकडे फेंक दे ऐसा करने से बिजनेस में फायदा होगा या फिर आप नींबू और 4 लोंग अपने साथ लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दे और हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें फिर नींबू को लेकर अपना काम शुरू कर दे।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Vastu-tips-फिटकरी-के-एक-टुकड़े-से-चमक-सकता-है-आपका-भाग्य-बस-करें-ये-काम
Read Next

Vastu tips: फिटकरी के एक टुकड़े ...