वास्तु टिप्स
वास्तु में दिशा का खास महत्व होता है और अगर में हर चीज से वास्तु का सीधा संबंध होता है अगर आप वास्तु के नियम का पालन करते है तो आपको कई तरह से फायदा मिलता है हम आपको बताने वाले है कि कैसे वास्तु की गलत दिशा आपके जीवन में कंगाली ला सकती है और आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा भी आ सकती है बता दें घर मे बनी हर चीज का सही जगह होना जरुरी है अगर ऐसा नहीं तो आपके घर से खुशहाली चली जाएगी।
बाथरुम से जुड़ा वास्तु
आज हम बात बाथरुम से जुड़े वास्तु की करने वाले है क्योंकि आपके घर के बाथरुम से ही नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में आती है इसलिए बाथरुम में वास्तु का खास ध्यान ऱखना आपके लिए बेहद ही जरुरी है बाथरुम में वास्तु दोष होने से व्यक्ति को धन संबंधी बाधा और मानसिक और शारीरीक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है ऐसे आप बाथरुम से जुड़े वास्तु के बारे में जान लें।
कैसे दूर होगा बाथरुम का वास्तु दोष
किचन के सामने या मेन गेट के सामने कभी भी आपका शौचालय नहीं होना चाहिए इससे घर में वास्तु दोष लगता है साथ ही शौचायलय की सीट हमेसा ही पश्चिम या फिर उत्तर पश्चिम की ओर होना चाहिए।
टॉयलेट कभी भी उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए यह दिशा कुबेर की माना जाती है और धन हानि का खतरा बना रहता है।
बाथरुम कभी भी दक्षिण पूर्व की ओर ना होग इससे घर में समस्या पैदा हो सकती है अक्सर घर में कोई ना की बीमार रहता है।
वास्तु की माने तो दक्षिण दिसा अग्नि की दिशा कही जाती है पानी की बाल्टी, शॉवर या नल नहीं होना चाहिए