वास्तु टिप्स
हिंदू संस्कृति में पेड पौधों का काफी महत्व है आम के पेड भी हिंदू संस्कृति में काफी खास है जिसे फलो का राजा कहा जाता है और प्रकृतिक तौर पर भी ये बेहद ही खास माना जाता है अगर आपके घर में आम के पेड है या तो आपको आम के पेड के कई फायदे मिलने वाले है आम के पेड की पत्तियों को पूजा में इस्तेमाल किया जाता है इसकी पत्तियों से लेकर लकडियो तक कई प्रकार के मांगलिक काम में काम करता है।
आम के पत्तों के उपाय
घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते लटकाने से आपके घर में बूरी नजर से बचाव की जा सकती है और सकारात्मक ऊर्जा को आने देता है।
मांगलिक कार्य
आम के पत्तों को मांगलिक कार्यों में उपयोग कर सकते है आपके जीवन में सफलता लाता है और आपको कई तरह से लाभ मिलेगा।
धन की प्राप्ति
घर में आम के पत्तो का उपयोग काफी फायदे से भरा है और आपके जीवन में धन की प्राप्ति होती है और जीवन में धन आता है।
आध्यात्मिक उन्नति
आपके के पत्तो को आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रयोग किया जाता है और मंदिर और पूजा स्थल पर भी आप काम लें सकते है।