केले के पेड़
हिंदू धर्म में केले के पेड़ को काफी पवित्र माना गया है और इसकी पूजा की जाती है केले के पेड़ का घर में होना बेहद ही शुभ भी माना गया है लेकिन केले के पेड़ को घर में लगाने के कुछ नियम होते है जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए.
केले के पेड़ का महत्व
सनातन धर्म में केले के पेड में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, और गुरुदेव बृहस्पति का वास होता है इसलिए इसका इस्तेमाल मांगलिक कार्यों में विशेष रुप से किया जाता है गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का खास महत्व है
इस दिशा में लगाए
वास्तु की माने तो उत्तर दिशा में देवी देवताओं का वास माना गया है इससिए अगर आप केले के पेड को घऱ में लगाने की सोच रहे है तो आप इसे उत्तर दिशा में लगाए ये दिशा बेहद ही शुभ है।
इस बातों का रखें ध्यान
केले के पेड को कभी भी पूर्व या दक्षिम दिशा के आग्नेय कोण में नहीं लगाना चाहिए इसके अलावा पश्चिम दिशा में भी केले के पेडड को लगाना सही नहीं माना जाता है साथ ही घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा अवरुदध हो सकती है।