वास्तु टिप्स
जिस तरह से हर व्यक्ति अलग होता है ठीक उसी तरह उसकी मुट्ठी बांधने का तरीका भी अलग होता है जिस तरह से चेहरे का आकार, नाखून का आकार आदि व्यक्ति के व्यवहार के बारे में कुछ न कुछ बताते है उसी प्रकार व्यक्ति के मुट्ठी बांधने का तरीका उसके व्यवहार या भविष्य के बारे में भी पता चलता है।
क्या कहती है इस प्रकार की मुट्ठी
यदि कोई व्यक्ति मुट्ठी बांधते वक्त अपने अंगूठे को अंदर की ओर रखता है और सारी उंगलियों को बाहर की ओर रखता है तो बहुत ही रचनात्मक होता है इसके साथ ही बुद्धिमान भी होता है ऐसे व्यक्ति अपने कार्यों को अच्छी तरह से पूरा करते है इस तरह के व्यक्ति ज्यादा बात करना भी पसंद नहीं करते है।
अंगूठे की तर्जनी उंगली के ऊपर रखना
अगर आप मुट्टी बांधने समय अंगूठे को तर्जनी उंगली के ऊपर रखते है तो इसका अर्थ है कि आपके अंदर जन्म से ही लीडर के गुण है इसके साथ ही आप बहादुर भी है हालाकि किसी काम को करने में आप नर्वस भी हो जाते है लेकिन अंत में उस काम को आप अच्छे से करते है।
अगर बनाते है इस प्रकार की मुठ्ठी
अगर आप सभी उंगलियों को दबाते हुए मुठ्ठी बनाते है तो ये दर्शाता है कि रचनात्मक व्यक्ति है आपका व्यक्तित्व काफी आकर्षक है जिसके कारण सभी आपकी ओर खिंचे चले आते है और ऐसे लोग ईमानदार और समझदार होते है।