वास्तु टिप्स
फिटकरी का उपाय अगर आप करते है तो आपके जीवन में बदलाव ला सकते है आप कई समस्या का समाधान कर सकते है अगर आप 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर या फिर ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दे जहां किसी ओर की जल्दी से नजर नहीं जाती हो इसमें विभिन् वास्तु दोषों से होने वाली परेशानिया से आपको छुटकारा मिलेगा।
आपके घर में सुख शांति और धन सम्पदा आएगी ध्यान रहे कि कुछ दिनों में जब फिटकरी का रंग बदलने लगे तो नई फिटकरी से बदल दें। फिटकरी का ये टोटका आपके परिवार में सुख भर सकता है साथ ही फिटकरी के उपाय से आपको कई तरह से फायदा हो सकता है अगर आप वास्तु की परेशानी का सामना कर रहे ह तो आपके जीवन में आ रही परेशानी को आप दूर कर सकते है और जीवन में सुख सांति के साथ धन संपदा में वृद्धि होगी।
इसके साथ ही अगर आप सोने से पहले काले कपड़े में फिकटरी बांधकर सिरहानने पर तकिये के नीचे रखे तो बुरे सपने नहीं आते है और अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है। धन लाभ के लिए भी आप फिटकरी का उपाय कर सकते है इसके लिए घर पर पोछा लगाते समय फिटकरी का इस्तेमाल करे इसके साथ ही कभी कभी नहाने वाले पनी में भी आप फिटकरी डाल सकते है।