मां लक्ष्मी
अगर आपके घर में दरिद्रता है तो आपको कुछ ऐसे उपाय करना चाहिए जिससे आपके जीवन में कई तरह से लाभ होता है वास्तु की माने तो घर में सुख समृद्धि के लिए आपको वास्तु के नियम का पालन करना चाहिए अगर आप नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते है तो आप कुछ उपाय कर सकते है लेकिन कई बार वास्तु दोष के कारण आपके घर में लक्ष्मी छिन जाती है।परिवार मे वास्तु दोष से परिवार के सदस्यों की बरकत रुक जाती है और हम आपको बताते है वो 10 कारण क्या है जिसके चलते आपके घर में बरकत नहीं हो रही है और आपको कई तरह की परेशानी का सामना करता है।
क्या है वो 10 कारण
वास्तु की माने तो घर की छत पर या सीढियो के आसपास कबाड़ जमा करके नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आती है और घर मे बीमारी आती है।
कभी भी घर की दक्षिण पूर्व दिशा में गेस्ट रुम नहीं बनवाए क्योकि इस दिशा में गेस्ट रुम होने से धन की हानी हो सकती है वास्तु की माने तो दिशा धन आगमन की दिशा मानी जाती है।
वास्तु की माने तो यदि किसी घर की ढलान उत्तर पूर्व की दिशा में ऊंचा हो तो इससे धन के आगमान में रुकावट आ सकती है।
बेडरुम में कभी भी आपको शीशा और आइना नहीं लगाना चाहिए इससे पति-पत्नी के बीच संबंध में खटास आ सकती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना भी पड़ सकता है।
घर के उत्तर पूर्व में कभी ढलान होना चाहिए उत्तर पूर्व का भाग हमेसा ही ऊचा होना बेहद ही जरुरी है।
घर की अलमारी हमेशा ही दक्षिण की दीवार से सटाकर रखे और इसके मुंह उत्तर दिशा की ओर रखे इससे धन लाभ होता है और दक्षिण दिशा की ओर तिजोही का मुंह रखने से घर में धन नहीं आता है।
उत्तर पूर्व दिशा हमेशा साफ रखे और इस जगह पर कभी डस्टबिन या भारी सामान को भूलकर भी ना रखे।
नल में लगातार पानी टपकतना भी बेहद ही गलत माना जाता है नल से पानी के टपकते रहने आर्थिक परेशानी आ सकती है।
घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में कभी भी शौचालय नहीं होना चाहिए ऐसा गलती आप कभी ना करें नहीं तो आपके घर में कई तरह की दिक्कतें आ सकती है।