सूर्यमल हिल स्टेशन
महाराष्ट्र का नासिक भी घूमने के लिए बेहद खास पर्यटन स्थल है अगर आप ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो आप नासिक जा सकते हैं नासिक में कई खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। गोदावरी नदी के किनारे बसा नासिक बेहद खूबसूरत शहर है जहां मशहूर तीर्थ स्थल मौजूद है आप यहां ट्रेवल्स के ले जा सकते हैं यहां कुछ फेमस हिल स्टेशन है जहां पर युवकों की भीड़ नजर आती है।
सूर्यमल
नासिक से सूर्यमल हिल स्टेशन की दूरी 86 किलोमीटर है और सूर्यमल की चोटी से आप पश्चिमी घाट के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं यहां आपको खूब एडवेंचर मिलता है।
कोरोली
कोरोली हिल स्टेशन नासिक से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पर है और बेहद खूबसूरत और शांत वातावरण की झलक आप को दिखेगी यहां खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।
खंडाला और लोनावाला
महाराष्ट्र के फेमस हिल स्टेशन में नाम लोनावला खंडाला का आता है जो नासिक में मौजूद है और बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है आप यहां इन हिल स्टेशनों में घूमने का दीदार कर सकते हैं आपको यहां लोहागढ़ फोर्ट वॉटरफॉल देखने को मिलेगा।
भंडारदरा
नासिक से 72 किलोमीटर की दूरी पर भंडारदरा मौजूद है और ये बेहद खुबसूरत ऊंची चोटी पर मोजूद है आप यहां घूमने का फूल मजा ले सकते ही।
महाबलेश्वर
महाबलेश्वर भी महाराष्ट्र के मशहूर टूरिस्ट स्पोर्ट्स में मौजूद है आप यहां पर महाबलेश्वर मंदिर एलीफैंट हैंड प्वाइंट प्रतापगढ़ फोर्ट देख सकते हैं।