माता वैष्णों देवी
चैत्र नवरात्रि शुरु होने जा रही है और अगर आप नवरात्रि के मौके पर मां वैष्णोदेवी का आशीर्वाद लेना चाहते है माता के दर्शन को जाना चाहते है तो हम आपकी मदद कर रहे है आप वैष्णों देवी मंदिर में घूमने का लाभ पा सकते है साथ ही अगर आप माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए रुकना चाहते है तो हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है हम आपको बताएगे कि केसै आप वैष्णों देवी में ठहरने के लिए कमरे ले सकते है क्योकि इसके लिए आपको माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड की वैबसाइट पर जाना होगा और वहां से आपको कमरा बुक कर सकते है।
आपको कटड़ा में 700 बेड वाला त्रिकुटा भवन मिलता है जो यात्रियों के बनाया गया है यहां आप बिल्डिंग दूसूरे यात्रा काउंर के पास है आप यहां अपना कमरा बुक करा सकते है।
कैसे बुक करें रुम
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जाना होगा। फिर आप नए पेज पर जाकर पूरी जानकारी लें और फिर निमय और शर्ते के पालन वाले पर क्किल करें। इसके बद आप अगले पेज पर यूजर नेम पासवर्ड किएट करना है और फिर आको लॉग इन करना है. रुम बुकिंग पर फिर आप क्लिक करें और रिजर्वेशन डेट और रुम की कैटेगरी को भरे रुम सिलेक्ट करे और फिर नॉव भुक के ऑप्शन पर जाए और नाम पता फोन नंबर, आईडी की जानकारी दें. फिर आप पेमेंट गेवे क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करें।