राष्ट्रपति भवन
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है अगर आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो आज हम आपको शिमला में मौजूद एक खास पर्यटन स्थल के बारे में बताने वाले है शिमला के राष्ट्रपति भवन जिसे जनता के लिए खोल दिया गया बता दे देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक इसे खोला है और जनता इसे देखने का दीदार कर सकते हैं।
शिमला से 15 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय भवन मौजूद है इसे रिट्रीट बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है उसे देखने का दीदार अब आम जनता कर सकती है राष्ट्रपति निवास दीवार और लकड़ी के ढांचे से बना है। बताते राष्ट्रपति निवास आजादी के बाद फिर इसे राष्ट्रपति निवास में बदला गया इससे पहले इसे लार्ड विलियम ने कोटि के राजा से लीज पर लिया था।
देश में है 3 राष्ट्रपति भवन
बहुत कम लोग जानते हैं कि देश में 3 राष्ट्रपति भवन है शिमला के राष्ट्रपति भवन के अलावा एक दिल्ली और दूसरा हैदराबाद में है राष्ट्रपति भवन को देखने के लिए दिल्ली और हैदराबाद के लोग अब इसका दीदार कर सकते हैं।
शिमला का राष्ट्रपति निवास क्यों है खास
बता दे पहाड़ों के बीच बना शिमला का राष्ट्रपति निवास देवदार के पेड़ों की लकड़ी से बनाया गया है और इसके कलाकृति बेहद खूबसूरत है सजावटी फूल और खूबसूरती से खास बनाते हैं।
कितना है टिकट
अगर आप शिमला में है और राष्ट्रपति भवन घूमना चाहते हैं तो आप इसके लिए ₹50 का टिकट देंगे साथ ही विदेशों के लिए ढाई सौ रुपए टिकट रखा गया है स्कूली बच्चों को 30 जून तक फ्री एंट्री रहेगी।