आनंदी वाटर पार्क
नवाबों का शहर लखनऊ घूमने के लिए काफी खास है आप यहां कोई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं स्पोर्ट्स थीम वाले वाटर पार्क में घूमने का मजा ले सकते हैं अगर आप गर्मियों में शानदार वाटर पार्क का मजा लेना चाहते हैं तो आप लखनऊ के इन वाटर पार्क में भी जा सकते हैं।
आनंदी वाटर पार्क
लखनऊ के सबसे पुराने वाटर पार्क में आनंदी वाटर पार्क का नाम आता है यह बच्चों को खास पसंद है वाटर पार्क में स्लाइड रेन डांस और कई मजेदार राइट्स मौजूद है आप गर्मियों में यहां घूमने का मजा ले सकते हैं।
डिज्नी वाटर वंडर पार्क
लखनऊ में मौजूद डिजनी वॉटर वंडर पार्क बेहद खूबसूरत पार्क है रायबरेली रोड पर ही मौजूद है और यह काफी फेमस है यह भारत के टॉप वाटर पार्क में भी गिना जाता है यह वाटर पार्क किड्स के लिए काफी खास है यहां वाटर राइट पुल रेन डांस समेत कई तरह की स्लाइड मौजूद है।
नीलांश थीम वाटर पार्क
नीलांश थीम वाटर पार्क घूमने के लिए काफी खास है यहां आपको डांस जोन भी मिलता है डांस फ्लोर लाइट रेन वाटर फॉल डांस और कई तरह के एक्टिविटी आप एंजॉय कर सकते हैं साथी वाटर पार्क के साथ आप यहां कई सारे पकवान खाने का मजा ले सकते हैं फैमिली के साथ यहां घूमना काफी बेस्ट है।