नोएडा मे फ्लावर शो
इंटरनेट डेस्क। नोएडा का ये फ्लॉवर गार्डन बेहद खास है इसे देखने के लिए आप वीकैंड पर अपने परिवार के साथ जरुर जाएं यहां आपको खूबसूरत फूलों के सात ही यहां का फ्लावर शो बेहद खास होता है जहां आपको कई तरह की एक्टिविटी दिखेगी साथ ही आप यहां वर्जुअल गार्डन प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है लेकिन कोरोना के काल में इसे बंद कर दिया गया था लेकिन फिर एक बार रौनक लौट आई है और यहां आप गो टू विंटर स्प्रिंग इंवेट का आनंद ले सकते है यहां पौधे औजारों, खाद, बीजों बर्तनो के सामान भी आप खरीद सकते है।
यहां होता है पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
नोएडा के इस गार्डन में आपको फूलों के पशु पक्षी , ह्यूमन फिगर भी नजर आएंगे जो फूलों से बनाए गए है साथ ही आपको यहां तरह तरह के फूल नजर आएंगे जो बेहद आकर्षक है आप यहां कट फ्लावर, रोजेज फ्लावर, के साथ ही कई सब्जियों को उगाने की विधियां बताई जाती है और आ यहां ऑन स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है
कैसे मिलती है एंट्री
वहीं तीन दिन तक चलने वाले इस फ्लावर शो को 24 फरवरी से शुरु किया गया था और इसकी आखिरी तारीफ 26 फरवरी है लेकिन ये शो बेहद कमाल का होता है और आप इस इवेंट में घूम सकते है सात ही आपकों यहां जेब से पैसा खर्च करने की जररत नहीं है क्योंकि आप यहां मुफ्त मे घूमने का मजा लूट सकते है।