You will be redirected to an external website

Vastu Tips: बेहद चमत्कारी है हाथ में कड़ा पहनना, जाने चांदी या सोना लोहा, कौनसा कड़ा पहने

Vastu-Tips-बेहद-चमत्कारी-है-हाथ-में-कड़ा-पहनना-जाने-चांदी-या-सोना-लोहा-कौनसा-कड़ा-पहने

वास्तु टिप्स

 ज्योतिष में धातु का महत्व माना गया है और अगर आप धातु को पहनते है तो हम आपको धातु से जुड़ी कुछ बातें बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए बता दें  अगर आप धातुओं को धारण करते है तो आपको इससे जुडी बातें हम आपको बताने वाले है धातुओं में सोना, बृस्पति और सूर्य का प्रतीक माना जाता है और अगर चांदी  चंद्रमा और शुक्र तांबा मंगल और सूर्य का लोहा शनि का प्रतीक है ऐसे में हम आपको धातुओँ को धारण करके ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों के बारे में बता रहे है।

सोने के कंगन


सोना का सीधा संबंध सूर्य से होता है और इसे धारण करने पर आपकी शारीरक और मानसिक स्थित दोनों मजबूत होती है कुंडली में बृस्तपति कमजोर है तो सोने के कंगन पहनने से सौभग्य प्राप्त होता है सोना व्यक्ति को लंबा और स्वस्थ जीवन देता है।

चांदी के कंगन
अगर आप हाथ में चांदी का कंगन पहनते है तो इसका सीधा असर आपकी कुंडली पर पडता है और चंद्रमा का प्रतिकूल प्राव पड़ता है उन्हे चांदी पहनना चाहिए।

तांबे का कंगन
आमतौर पर कोई भी कांसे से बनी गहने नहीं पहनते है तांबा शरीर को मजबूत करता है और बीमारियो ठीक करता है तांबे का ब्रेसलेट मानसिक शांति को बढ़ाता है और कार्यस्थल पर आर्थिक लाभ देता है।

अष्टधातु का कंगन
अगर आप अष्ट धातु से बना कंगन आपको बीमारी से बचा सकता है अष्टधातु से बना ब्रेसलेट मानसिक तनाव को कम करता है और मानसिक शांति को बढ़ावा देता है शनिवार के दिन दाहिने हाथ में इसे धारण करना चाहिए

पीतल का कंगन
अगर आप पीतल का कंगन या फिर कड़ा पहन रहे है तो बृहस्पति अपने उचित स्थान पर रहता है और पीतल से शरीर को मजबूती मिलती है बृहस्पति, मंगल और बुध बलवान होता है।

लोहे का कंगन
अगर आप हाथ में लोहे का कड़ा पहनते है तो शनि प्रसन्न होते है और आयरन की कमी भी शरीर में नहीं रहती है
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Budhwar-Ke-Upay-हरी-घास-और-केसरिया-सिंदूर-से-करें-ये-काम-सारे-दुख-हर-लेंगे-भगवान-गणेश
Read Next

Budhwar Ke Upay: हरी घास और केसरिया...