टॉयलेट रेस्टोरेंट
अगर आपको खाने पीने का शौक है तो हम आपको आज दुनिया के कुछ अलग और अजीब रेस्टोरेंट बता रहे है जहां आप जा सकते है और यहां जाने के बाद हैरान रहने वाले है क्योंकि ये वाकई बेहद अजीब रेस्टोरंट है दुनियाभर में कई ऐसे होटल है जहां आराम से बैठकर आप खाने का मजा ले सकते है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा होटल देखा है जहां आपको टॉयलेट सट पर बैठकार जेल के पीछे रखकर या फिर लड़की के शरीर के ऊपर रखकर खाना खिलाया जाता है नहीं ना तो हम आपको अजीब रेस्टोरेंट बता रहे है।
टॉयलेट रेस्टोरेंट, ताइवान
अगर आप ताइवान घूमने के लिए गए है तो आपको यहां टॉयलेट रेस्टोरेंट मिलेगा जहां आप टॉयलेट सीट पर बैठकर खाना खाते है यहीं नही कस्टमाइज्ड कम्बोर्ड में बैठकर खाना आर्डर कर सकते है हर एक चीज उसी पर सर्व की जाती है।
न्यूड रेस्टोरेंट, लदंन
आपको जानकर हैरानी होगी कि लंदन में न्यूड रेस्टोरेंट भी है जहां आप न्यूड होकर खाना खाते है यहां शेफ से लेकर वेटर्स तक हर कोई न्यूड रहता है लेकिन यहां जाने के लिए आपको एडवांस बुकिंग करनी होती है।
जेल थीम रेस्टोरेंट, चीन
चीन में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो जेल थीम पर बना है और कस्टमर्स को आर्टिफिशियल जेल के अंदर खाना सर्व किया जाता है यहा के वेटर, शेफ जेलर और कस्टमर्स भी कैदी की ड्रेस में ही होते है।
हार्ट अटैक ग्रिल रेस्टोरंट, अमेरिका
अमेरिका मे एक लॉस वेगास में मौजूद रेस्टोंरे वेट्रेस बोल्ड डेसके साथ लोगों को खाना देता है यहां की डिशे, बायवास बर्गर, कोरोनरी हॉट डाग है जिसे सुनकर ही इंसान का दिमाग हिल जाएगा।
आइस रेस्टोरेंट, दुबई
आपको जानकर हौरानी होगी की दुबई में बर्फ के बीच खाना सर्व किया जाता है इस रेस्टरोंट का नाम आईस रेस्टोरेंट है यहां आपको आर्टिफिशयल बर्फ और ग्लास से बनाया जाता है।