You will be redirected to an external website

पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल की खूबसूरती का क्या है राज ?

पंजाब-की-कैटरीना-कैफ-शहनाज-गिल-की-खूबसूरती-का-क्या-है-राज-

ब्यूटी टिप्स

एक्ट्रेस शहनाज गिल बेहद खूबसूरत है और खूबसूरती के चलते ही शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है अगर आप भी शहनाज गिल की तरह खूबसूरत दिखना चाहते है तो कुछ टिप्स हम आपको बता रहे है।

हेल्दी डाइट

अगर आप भी शहनाज गिल की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है या फिर शहनाज गिल की तरह अपने वजन को कम कर चेहरे को काफी आकर्षक बनाना चाहते है आपको शहनाज गिल की तरह हेल्दी डाइट का फॉलो करना चाहिए।
 
फेस प्रोडक्ट
अगर आप अपनी स्कीन पर कोई भी फेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है तो आप ऐसी गलती भूलकर भी ना करें अगर आप ऐसा गलती करती है तो आप चेहरा ग्लो नहीं करेगा शहनाज गिल चेहरे पर ग्लो लाने के लिए सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है।

बालों में ऑयलिंग

शहनाज गिल अपने बालों का ख्याल रखने के लिए बालों में नियमित ऑयलिंग करती है जिससे उनके बाल लंबे और काफी खूबसूरत बने रहते है।

मॉश्चराइजर
शहनाज गिल मेकअप से पहले मॉस्छराइजर या फिर सनस्क्रीम लगाना नहीं भूलती है आप भी ऐसा ही करें। 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

लखनऊ-की-ये-जगह-जीत-लेगी-आपका-दिल-खाने-से-लेकर-घूमने-तक-सब-कुछ-है-लखनऊ-की-शान
Read Next

लखनऊ की ये जगह जीत लेगी आ...