वास्तु टिप्स
मनी प्लांट का पौधा बेहद ही शुभ माना जाता है और मान्यता है कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है साथ ही ऐसे घरों में मां लक्ष्मी सदैव रहती है साथ ही ऐसे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।लेकिन क्या आप मनी प्लांट से जुडे कुछ नियम को जानते है क्योंकि आपको मनी प्लांट का पौधा लगाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए अगर आप चोरी करके मनी प्लांट का पौधा लगा रहे है तो जान ले इसके कुछ नियम।
क्या चोरी कर लगाना चाहिए मनी प्लांट
आप कही से मनी प्लांट का पौधा चुकाकर घर में लगा रहे है तो चोरी किया हुआ मनी प्लांट का पौधा कभी भी शुभ नहीं होता है आप इस पौधे को हमेशा ही खरीद कर ही घर में लगाए नहीं तो ये आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड सकता है।
ये गलती ना करे
बात दें कभी भी मनी प्लांट के पौधे को उत्तर पूर्व दिशा में ना लगाए साथ ही अगर आप ऐसा कर रहे है तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पडेगा और घऱ में नकारात्मक ऊर्जा आपके घर आएगी और मनी प्लांट का पौधा बेहद ही अशुभ भी होता है।
जमीन पर ना छुए लताए
कहा जाता है कि मनी प्लांट के पौधे की तलाए कभी भी जमीन पर नहीं छुनी चाहिए आप इसकी लताओं को रस्सी से बाध ले और डंडे के सहारे ऊपर की और बढने दे।
घऱ के बाहर ना हो मनी प्लांट
वास्तु की माने तो मनी प्लांट का पौधा कभी भी घर के बाहर नहीं होना चहिए इस पौधे को कभी भी घर के बाहर लगाना अशुभ होता है और आपक आर्थिक तंगी का सामना करना ही पड़ेगा।